Posts

भीड़ बनाम इंसान

Image
भीड़ कैसी भी हो वो आकर्षित ज़रूर करती है। फ़र्ज़ करिये कि किसी सड़क से आप गुज़र रहे हों और अचानक दिखाई पड़े कि एक ओ र भीड़ एकत्र है। आपके जिज्ञासा के तार तत्क्षण झंकृति हो उठेंगें,आपका जी कहेगा कि "हो सकता है कि किसी का एक्सीडेंट हुआ हो", "शायद कोई गिर गया हो"...."किसी के बीच लड़ाई झगड़ा हुआ हो" आपसे रहा नहीं जाएगा आप जाएंगे और देखेंगे भी कि कोई घायल पड़ा है। या किसी का एक्सीडेंट हुआ है फिर आप कुछ ऐसे काम करेंगे जो शायद आप तब ना करते जब वो भीड़ उस जगह मौजूद ना होती जैसे....अगर किसी का एक्सीडेंट हुआ है या कोई घायल है तो आप अन्य लोगों की ही भाँति उसकी वीडियो बनाएँगे, सोशल मिडियाज़ पर लाइव शेयर.... जैसी हरकतें करेंगे। या मान लें कि ऐसा ना भी किया हो तो कम से कम अपनी कोई फौरी सी राय भीड़ के बीच रखेंगे कि "संभालना चाहिए था" , "देख के चलना चाहिए" , "सामने वाले की गलती रही होगी", "एम्बुलेंस को कॉल कर लो" , "कोई पुलिस को बुला लो".....आदि। पर अफ़सोस कि आपके आस पास खड़े लोग भी इसी तरह की हरकतें कर रहे होंगे। किसी से कोई ढंग का राहत